आरबीएसई बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में कुल 12.64 लाख से अधिक बच्चे उपस्थित हुए थे जिसमें से कुल 12,22,369 बच्चों ने परीक्षा पास की है। इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 96.66 प्रतिशत रहा।

इस साल टॉप करने वाले जिले

इस साल सबसे अधिक बच्चे जयपुर से 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इनकी संख्या 1.16 लाख से अधिक है। वहीं सबसे कम बच्चे जैसलमेर से उपस्थित हुए थे। यह संख्या 14 हजार के करीब है। वहीं इस साल आरबीएसई 8वीं के परीक्षा परिणाम में जिन जिलों ने टॉप किया है उनमें सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर और चुरू शामिल हैं। वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में धौलपुर, बारां, पाली और चित्तौड़गढ़ और करौली शामिल हैं।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड 8वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल कुल 5,99,056 लड़कियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 5,82,529 लड़कियों ने यह परीक्षा पास कर ली है। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.24 फीसदी रहा है। वहीं इस साल 6,65,562 लड़कों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें से 6,39,840 लड़कों ने यह परीक्षा पास कर ली है। लड़कों का पास प्रतिशत 96.14 फीसदी रहा है।

कब आएगा 5वीं और 10वीं का रिजल्ट?

8वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब राजस्थान में 5वीं और 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। 5वीं के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट यह है कि परिणाम 29 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने सोमवार को ही यह ऐलान किया है कि 5वीं का रिजल्ट अब तीन दिन के बाद जारी किया जाएगा। बता दें कि 5वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार करीब 14 लाख बच्चों को है। 5वीं के बाद 1 या 2 दिन के बाद ही 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 31 मई से पहले-पहले 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो जाएगा।

अभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट डाउन होने की वजह से स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे।स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें और वेबसाइट चालू होने का इंतजार करें। वेबसाइट एक्टिव हो जाने के बाद बच्चों को रिजल्ट एक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर, सीट नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।