RBSE Rajasthan Board 5th Result 2024 Date and Time: राजस्थान में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 20 मई को आरबीएसई ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया था। उसके बाद से ही 10वीं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन उससे पहले राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीएसई बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते में जारी कर सकता है। तारीख की बात करें तो 23 मई से लेकर 25 मई के बीच रिजल्ट के आने की पूरी संभावना है।
RBSE Rajasthan Board 5th Result 2024 LIVE: Check Here
यहां चेक करें 5वीं कक्षा का रिजल्ट
हो सकता है कि 5वीं के साथ-साथ 8वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाए और फिर महीने के आखिर में 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी किया जा सकता है। जिन बच्चों ने इस साल 5वीं की परीक्षा दी है उनके अभिभावक परिणाम जारी होने के बाद rajshaladarpan.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, परिणाम की घोषणा शिक्षा निदेशक के द्वारा की जाएगी, क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव के चलते लगाई गई आचार संहिता के कारण शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते।
14 लाख से अधिक बच्चों ने दी है इस साल परीक्षा
बता दें कि इस साल आरबीएसई 5वीं कक्षा के एग्जाम में करीब 14,59,415 छात्रों ने दाखिला लिया था, लेकिन परीक्षा के लिए केवल 14,38,190 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था। 5वीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई को संपन्न हुई थी। पिछले साल 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था।
कैसे चेक करें परिणाम?
स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बच्चों के पैरेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक वेबसाइट पर फ्लैश होगा।
स्टेप 3- उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी। वहां आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद सबमिट करना होगा।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। मार्कशीट को डाउनलोड करने के साथ-साथ उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।