राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने अगले साल यानी 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स रिलीज की है। अभी फुल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बोर्ड एग्जाम 2026 की डेट्स जारी की है। इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हर साल के मुकाबले करीब एक महीने पहले आयोजित होंगी।
इस बार 3 हफ्ते पहले शुरू होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2026 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। आमतौर पर हर साल 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होते हैं और अप्रैल के फर्स्ट वीक तक खत्म होते हैं। 2025 में यह बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं। इस बार यह एग्जाम करीब 3 हफ्ते पहले शुरू हो जाएंगे। एग्जाम जल्दी होंगे तो रिजल्ट भी जल्दी जारी किया जाएगा।
राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से डाउनलोड करें कैंडिडेट
9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च में होंगी शुरू
वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों को बोर्ड एग्जाम के लिए थोड़ा समय मिल रहा है। इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2026 तक चलेंगी। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्कूल लेवल पर होंगी, लेकिन पूरे राज्य में इन परीक्षाओं की तारीख यही रहेगी। पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। पूरी डेटशीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। डेटशीट में यह पता चल जाएगा कि कौन सा पेपर किस तारीख में होगा।
राजस्थान में इस साल से दो बार बोर्ड एग्जाम
बता दें कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नवंबर महीने में यह घोषणा की थी कि 2026-27 एकेडमिक सेशन से राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित होंगी। सभी स्टूडेंट्स को पहले बोर्ड एग्जाम में शामिल होना होगा। जो पहले बोर्ड एग्जाम में पास होंगे वह अपने मार्क्स को और बेहतर करने के लिए दूसरी वाली बोर्ड परीक्षा में भी उपस्थित हो सकते हैं। स्टूडेंट्स दूसरे अटेम्प्ट में ज्यादा से ज्यादा तीन सब्जेक्ट में दोबारा शामिल हो सकते हैं।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें कैटेगिरी वाइज कटऑफ मार्क्स
पहला अटैंप्ट मिस करने पर क्या होगा?
शिक्षा मंत्री की घोषणा के मुताबिक, पहला मेन एग्जाम फरवरी-मार्च में होगा, जबकि दूसरे मौके का एग्जाम उसी एकेडमिक साल के मई-जून में होगा। दोनों एग्जाम में पूरा सिलेबस कवर होगा, पढ़ाई या एग्जाम प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा। RBSE मेन एग्जाम में एब्सेंट रहने वाले स्टूडेंट्स दूसरे मौके में शामिल हो सकते हैं, लेकिन सिर्फ़ तभी जब वे वैलिड मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करें या डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (सेकेंडरी) से ऑथराइज़ेशन लें। जिन स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड से ‘सप्लीमेंट्री’ रिज़ल्ट मिलता है, वे सप्लीमेंट्री सब्जेक्ट सहित ज़्यादा से ज़्यादा तीन सब्जेक्ट में दूसरा एग्जाम दे सकते हैं।
