राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। आरबीएसई बोर्ड आज शाम 5 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम की घोषणा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलाकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। शिक्षा मंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
बता दें कि कल 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो जाएगा। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से साइंस स्ट्रीम के लिए 2 लाख 73 हजार 984 छात्रों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। कॉमर्स स्ट्रीम से 28,250 और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 5 लाख 87 हजार 475 छात्रों ने परीक्षा दी। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Board 12th Result 2025 Direct Link
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2 दिन की देरी से जारी होगा। लास्ट ईयर 20 मई को परिणाम की घोषणा हुई थी। पिछले साल 12वीं में कुल 98.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास के 893616 स्टूडेंटस का रिजल्ट आज जारी करेगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज यानी 22 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा, जिससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां दी जाएगी।
पिछले साल के मुकाबले इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2 दिन देरी से जारी होगा। पिछले साल परिणाम की घोषणा 20 मई को हुई थी। उस साल कुल 98.95 प्रतिशत छात्र 12वीं परीक्षा में पास हुए थे। इस बार रिजल्ट 22 मई 2025 को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
रिजल्ट आने के बाद सबसे जरूरी है ये समझना कि आपकी दिलचस्पी किस चीज़ में है। आप किस काम में अच्छा कर सकते हैं? वही रास्ता आपके लिए सही रहेगा जहाँ आपका मन लगता है और जो करने में अच्छा लगे।
राजस्थान बोर्ड (RBSE) की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
RBSE यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर स्थित राज्य सरकार का शिक्षा बोर्ड है जो स्कूल स्तर की परीक्षाएं आयोजित करता है और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1957 में हुई थी। इसका मुख्यालय अजमेर में स्थित है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 22 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की ऑफिशियल जानकारी RBSE की वेबसाइट पर दी गई है।
RBSE यानी राजस्थान बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा के तुरंत बाद छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे और बाद में स्कूलों से ऑफलाइन मार्कशीट भी प्राप्त कर पाएंगे।
पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 5.78 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से कुल 96.88% स्टूडेंट पास हुए थे। इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.86% और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.80% था।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 97.73% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.90% और लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% फीसदी था।
2024 में राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम में परिणाम अच्छे रहे थे।
कॉमर्स स्ट्रीम में 26,622 स्टूडेंट्स में से 98.95% पास हुए थे। इसमें लड़कियां 99.51 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं और 98.66 फीसदी लड़के पास हुए थे।
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
– rajeduboard.rajasthan.gov.in
– rajresults.nic.in
– rajshaladarpan.nic.in
– education.indianexpress.com
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
RBSE 12th Result 2025 Date Out: कल जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, आ गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन
परिणाम की घोषणा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलाकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। शिक्षा मंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
आरबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट गुरुवार, 22 मई 2025 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे होगी।