समय रैना के शो India’s Got Latent में जाने के बाद से विवादों में आए फेमस यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही हैं। लोग उन्हें जाहिल-गंवार तक कहने लगे हैं। हाल ही में आतिशी सिंह, कुमार विश्वास और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी बड़ी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट करने के बाद से सुर्खियों में रहे रणवीर की छवि समय रैना के शो में जाने के बाद से धूमिल होती दिख रही है। खबर तो ये भी है कि मुंबई पुलिस उस शो के स्टूडियों तक पहुंच चुकी है जहां रणवीर वाला शो शूट हुआ था। इन सबके बीच हम आपको रणवीर इलाहाबादिया की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

हाई-फाई स्कूल से पढ़े हैं रणवीर

सोशल मीडिया पर जाहिल-गंवार जैसी संज्ञा पा चुके रणवीर की एजुकेशन काफी इंप्रेसिव है। 2 जून 1993 को मुंबई में जन्मे रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की है। यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.ई.) की पढ़ाई की है।

GATE 2025: महाकुंभ के कारण एकबार फिर प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट हुए सेंटर, यहां पढ़ें IIT रुड़की का नोटिफिकेशन

माता-पिता चाहते थे डॉक्टर बने रणवीर

रणवीर के माता-पिता उन्हें मेडिकल फील्ड में ही भेजना चाहते थे, क्योंकि वह खुद दोनों डॉक्टर हैं, लेकिन रणवीर ने इंजीनियरिंग की और उसके बाद एक अलग ही रास्ता चुना। उन्होंने यूट्यूबर और पॉडकास्ट की दुनिया में काफी नाम कमा लिया है। वह कई बड़ी हस्तियों के पॉडकास्ट कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता आतिशी सिंह का पॉडकास्ट उनके मुख्यमंत्री रहते हुए किया था।

क्यों विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया?

बता दें कि रणवीर हाल ही में यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। वैसे तो यह शो ही आपत्तिजनक और अश्वील गालियों पर आधारित है, लेकिन इसमें रणवीर की मौजूदगी ने उनकी छवि को धूमिल कर दिया है। यह विवाद अब सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि रणवीर ऐसी हस्ती हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अवॉर्ड पा चुके हैं। रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।