सावन महीने के साथ ही फेस्टिव सीजन का आगाज भी हो चुका है। शिवरात्रि और तीज के बाद अब राखी का त्योहार आने वाला है। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, 2024 का है। राखी के मौके पर सरकारी दफ्तरों और स्कूलों के साथ-साथ अधिकतर प्राइवेट दफ्तरों में भी अवकाश होता है। इस बार स्कूली बच्चों के साथ-साथ उन सभी लोगों की मौज हैं जिनकी राखी की छुट्टी रहने वाली है। राखी के मौके पर उन्हें दो दिन का अवकाश मिल रहा है।
रक्षाबंधन से मिलने वाली पांच बड़ी शिक्षाएं, जो हर भाई-बहन को पता होनी चाहिए
कैसे है राखी पर दो दिन की छुट्टी?
बता दें कि 19 अगस्त को जिस दिन रक्षाबंधन है उस दिन सोमवार है। उससे एक दिन पहले यानि कि 18 अगस्त को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में स्कूली छात्रों को लगातार दो दिन का अवकाश मिलने जा रहा है। हालांकि रक्षाबंधन की सरकारी छुट्टी केवल एक दिन की है।
कब है राखी का शुभ मुहूर्त?
बात करें राखी के शुभ मुहूर्त की तो पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01:30 से लेकर रात्रि 09:07 तक रहेगा। इसी समयसीमा के अंदर रक्षाबंधन का शुभ कार्य करना प्रशस्त होगा। दोपहर बाद भद्रा रहित काल में बहन भाइयों की कलाई पर बांधेंगी राखी – भद्रा का विशेष विचार रक्षाबंधन में किया जाता है, भद्राकाल को हमारे शास्त्रों ने अशुभ एवं त्याज्य माना है।
वैसे अभी तक कई राज्यों में रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यूपी-बिहार के स्कूलों में राखी की छुट्टी का ऐलान हो चुका है। राजस्थान और झारखंड में भी 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा हो गई है।