राजस्थान में 23 नवंबर को आयोजित होने वाली ड्राइवर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का लिंक परीक्षा वाले दिन तक एक्टिव रहेगा, लेकिन उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह अंतिम समय तक इसका इंतजार न करें। समय रहते एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर सेंटर पर पहुंचे। एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा। एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी प्रवेश पत्र में दी गई है।

IBPS Clerk Prelims Result 2025 Out: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, अब मेंस की तैयारी करें कैंडिडेट्स

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ Admit Card का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब DRIVER DIRECT RECRUITMENT – 2024 (RSSB) लिंक के सामने Get Admit Card पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज करें और Get Admit card पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

कुछ ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

बता दें कि राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 23 नवंबर को पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगा। परीक्षा में 120 मल्टीपल चॉइस के प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा 200 मार्क्स की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग निर्धारित है।

प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी, अंग्रेज़ी, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय संविधान (राजस्थान संदर्भ सहित), गणित, कंप्यूटर, विज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।