राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) ने शनिवार (5 अक्तूबर 2024) को B.Sc. नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह RUHS की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों के पास परिणाम चेक करने के लिए वैकल्पिक वेबसाइट bscnursing2024.com भी उपलब्ध है।
यह थी परीक्षा की पूरी टाइमलाइन
B.Sc. नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर मेन्स परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अगस्त को जारी हुए थे। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2024 को शुरू हुई और 19 जुलाई, 2024 को समाप्त हुई थी। आवेदकों को 19 जुलाई से 20 जुलाई, 2024 के बीच अपने फॉर्म में सुधार करने का अवसर दिया गया था।
रिजल्ट तक कैसे पहुंचे उम्मीदवार?
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम तक पहुंच सकते हैं।
कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Result of B.SC. NURSING I SEMESTER (MAIN) EXAM. JULY-2024’ लिंक फ्लैश होता हुआ नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां सबसे उपर ही B.SC. NURSING I SEMESTER (MAIN) EXAM. JULY-2024 (Dated: 05-10-2024) लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर, Enroll Year और Enrolment No. दर्ज कर view Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक को क्लिक करें।
https://old.ruhsraj.org/results/results.php?res_id=Z4SNnQ%3D%3D