Rajasthan University Admit Card 2025: यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (UNIRAJ), जयपुर ने यूजी और पीजी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ और सोशल साइंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डिप्लोमा कोर्सेस के लिए होने वाली परीक्षाओं में जो भी कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट erp.univraj.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह एडमिट कार्ड अंडरग्रेजुएट में BA, BSc, BCom, और BBA जैसे कोर्सेस और पोस्ट ग्रेजुएट में MA, MSc, MCom, और MBA कोर्स के लिए जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट erp.univraj.org पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Student Panel सेक्शन में Log in पर क्लिक करें।
अब लॉग इन विंडो ओपन होगी वहां अपना Username और Password दर्ज कर Log in करें।
लॉग इन हो जाने के बाद आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालें।
प्रवेश पत्र पर मिलेगी यह जानकारी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार ध्यान रखें कि इसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को उनकी कुछ पर्सनल जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, केंद्र और सेंटर पर पहुंचने का समय भी दिया जाएगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर यह जानकारी दी जाएगी।
स्टूडेंट का नाम
परीक्षा रोल नंबर
परीक्षा का नाम और कोर्स
परीक्षा केंद्र का नाम और पता
परीक्षा तिथि और समय
छात्र की फोटो और हस्ताक्षर
विश्वविद्यालय का नाम और लोगो
आवश्यक निर्देश और नियम
