राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा 2024 के फेज-2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 29 जून को होने वाली इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 29 जून को जो परीक्षा होगी वह स्किल टेस्ट होगा। इसमें उम्मीदवारों को टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्किल का टेस्ट देना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यह दस्तावेज एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स है। इसके बिना कैंडिडेट्स को सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, 1500 से ज्यादा हैं वैकेंसी

कुल 474 पदों के लिए निकली है वैकेंसी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 474 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ स्टेनोग्राफी टेस्ट भी शामिल है, जिसमें उम्मीदवारों की टाइपिंग और शॉर्टहैंड क्षमता की जांच की जाती है। इसी परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी किए हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card सेक्शन में जाएं। वहां STENOGRAPHER AND PERSONAL ASSISTANT GRADE -II DIRECT JOINT RECRUITMENT – 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन के राइट साइड में Get Admit Card पर क्लिक करें।

अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।