राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को राजस्थान सबऑर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की कुछ परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की घोषणा की। जिन उम्मीदवारों ने RSMSSB की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आयोग के बदले हुए कैलेंडर को जरूर देख लें। उम्मीदवार बदले हुए कैलेंडर को देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया नोटिस

आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है, “बोर्ड ने प्रस्तावित वर्ष 2024-25 परीक्षा कैलेंडर पत्र जारी किया था, जिसमें कुछ परीक्षाओं और आगामी भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, उसकी जगह नवीनतम (अपडेट) परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है।”

इस राज्य में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, नई तारीख जल्द होगी जारी; यहां चेक करते रहें कैंडिडेट्स

कौन-कौन सी परीक्षा की बदली तारीख

आयोग की ओर से जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, स्टेनोग्राफर / पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II कंबाइंड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 (टाइपिंग टेस्ट) 19 और 20 मार्च को आयोजित की जाएगी।

वहीं जेल गार्ड डायरेक्ट भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित होगी।

पटवारी भर्ती की परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी।

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (संविदा) भर्ती परीक्षा 2024 मई 18 को निर्धारित की गई है।

इस साल कुल 35 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी

बोर्ड के कैलेंडर के अनुसार, 2025 में अब मार्च से लेकर दिसंबर तक कुल 35 भर्ती परीक्षाएं होंगी जबकि अगले साल यानी 2026 में 9 भर्ती परीक्षाओं को शेड्यूल किया गया है। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा 2025 जून महीने की 2 तारीख को आयोजित की जाएगी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता (संविदा) भर्ती परीक्षा 2 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।