राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की 2nd ग्रेड शिक्षक (वरिष्ठ शिक्षक)/प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कुल 6500 रिक्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 सितंबर है।

लिखित परीक्षा के जरिए होगा चयन

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II TGT के लिए योग्य आवेदकों का चयन करने हेतु RPSC द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा 2025 आयोजित करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से वरिष्ठ अध्यापकों या द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के कुल 6500 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती की अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी हुई थी।

ICAI CA Admit Card 2025: सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका और Direct Link

आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को 600 रुपए का शुल्क अदा करना होगा तो वहीं Non-Creamy OBC/ MBC and EWS/ SC/ ST और PwD उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर RPSC Online सेक्शन में Apply Online पर क्लिक करें।

अब Click here for New Portal (via SSO) पर क्लिक करें।

नए यूजर register here पर क्लिक करें जबकि पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार log in RajSSO पर क्लिक करें।

Log in करने के बाद अब फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक भरें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

अंत में शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा। एडमिट कार्ड से पहले आयोग एग्जाम की डेट रिलीज करेगा। उस तारीख से करीब हफ्ता भर पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड भी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in पर ही जारी होंगे।