RPSC Teacher Bharti 2025: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 17 जुलाई 2025, गुरुवार को राज्य में बड़े स्तर पर शिक्षक बहाली की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से राज्य में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक की भर्ती का ऐलान किया था। उनके ऐलान के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया।

फर्स्ट ग्रेड और सीनियर टीचर की होगी भर्ती

इसके मुताबिक, राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (फर्स्ट ग्रेड) एवं कोच के कुल 3225 पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जाएगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 रिक्त पदों को भी भरा जाएगा। इसके लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

आरपीएससी की फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अभी नहीं हुई है। आयोग की ओर से अभी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। हालांकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख शॉर्ट नोटिफिकेशन में बता दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दो चरण की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसमें पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा और उसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होंगे। नियुक्ति के लिए विचार किए जाने हेतु उम्मीदवारों को दोनों चरणों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। लिखित परीक्षा दो पेपरों, पेपर 1 और पेपर 2 में आयोजित की जाती है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम सेकेंड पोजिशन के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए।

इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा (बी.एड./शिक्षा शास्त्री)।

चित्रकला, संगीत, कंप्यूटर विज्ञान, कॉमर्स जैसे कुछ पदों के लिए विषय-विशिष्ट स्नातकोत्तर योग्यताएँ या व्यावसायिक उपाधियां (जैसे एमसीए, एम.कॉम., एम.म्यूज. आदि) आवश्यक हो सकती हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 21 से 40 साल की उम्र के बीच होने चाहिए।