Rajasthan REET Exam Date 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का नोटिफिकिशन जारी कर दिया। इस अधिसूचना में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर प्रक्रिया खत्म होने और एग्जाम की तारीख तक की जानकारी है। बता दें कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 15 जनवरी 2025 रात 12 बजे यह प्रक्रिया समाप्त होगी। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।
16 दिसंबर को ही एक्टिव होगा लिंक
जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 16 दिसंबर से राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के लिए भरपूर समय दिया गया है। यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी। 16 दिसंबर को ही वेबसाइट पर आवेदन के लिए एक लिंक एक्टिव होगा। तभी आप उस अप्लाई कर पाएंगे।
UPPSC Admit Card 2024: पीसीएस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ने इस नोटिफिकेशन के साथ ही एग्जाम की तारीख भी जारी कर दी है। रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। रीट परीक्षा के लिए अप्लाई करने का शुल्क लगेगा। गैर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 750 और आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 550 रुपए आवेदन शुल् जमा कराना होगा।
कैसे भरा जाएगा फॉर्म?
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही एक लिंक एक्टिव हो जाएगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा। फॉर्म में सबसे पहले उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, एग्जाम का लेवल, मोबाइल नंबर, संबंधित बैंक/ऑनलाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से दिया जाएगा। चालान बनवाने के बाद उसकी डिटेल ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। उसके बाद शुल्क को वेरिफाई वेबसाइट पर चालान की जानकारी दर्ज करके होगी।