राजस्थान में वर्धवान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने पीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 9 जून को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था वह यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी तुरंत ही प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएड कोर्स के लिए होती है ये परीक्षा

बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा चार वर्षीय और दो वर्षीय B.Ed कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए योग्य हो जाते हैं। इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा ही किया जाता है।

एग्जाम का पैटर्न

बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा कुल 600 मार्क्स के लिए होगी। पेपर के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र में मेन्टल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस एवं लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे।

6 मार्च से शुरू हुआ था आवेदन

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआज 6 मार्च से हुई थी। आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल को खत्म हुई थी। आवेदन करने के बाद 1 मई से लेकर 6 मई तक करेक्शन विंडो खुली रही थी। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जती है कि वह लेटेस्ट अपडेट के लिए वहां चेक करते रहें।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।

स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर B.A. B.ED/B.sc. B.ED (4 Yr) या फिर 2 साल के B,Ed कोर्स प्रोग्राम पर क्लिक करें।

स्टेप 3- उसके बाद साइट के लेफ्ट साइड में Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- उसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करें। जैसे कि फॉर्म नंबर, रोल नंबर या फिर जनरल डिटेल दर्ज करें और प्रोसिड पर क्लिक करें।

स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।