Rajasthan Police SI Notification 2025: राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस भर्ती प्रक्रिया का संचालन करेगा। अधिसूचना के मुताबिक, कुल 1015 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जाएगा। सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। उम्मीदवार 8 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित होगी। अभी उस परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। एग्जाम की डेट बाद में जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा और आखिर में इंटरव्यू राउंड होगा।

RPSC Teacher Vacancy 2025: राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक की निकली भर्ती, 3 हजार से अधिक पद खाली; जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन के लिए कितना लगेगा शुल्क?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा। जनरल और ओबीसी (CL) उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए शुल्क निर्धारित है जबकि OBC (NCL)/ EWS और SC/ ST/ PwD कैंडिडेट के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ई चालान के जरिए किया जा सकता है।

राजस्थान पुलिस SI सैलरी

राजस्थान पुलिस एसआई वेतन 2025
भत्ताराशि (₹)
वेतनमान₹37,800/- से ₹1,19,700/- प्रति माह
ग्रेड पे₹4,200
स्तरस्तर 11
भत्ताएचआरए, डीए, टीए और अन्य भत्ते