राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इन दिनों फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं। शारीरिक क्षमता और शारीरिक दक्षता का यह टेस्ट 30 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगा जिसके एडमिट कार्ड अगले 2-3 दिन के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास की है वह फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के शॉर्टलिस्ट हुए हैं और इस चरण के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार उम्मीदवार कर रहे हैं।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई गई है, लेकिन इतना माना जा रहा है कि टेस्ट से कम से कम 2-3 दिन पहले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से उसे डाउनलोड करना होगा।

UP Government Employment Schemes: यूपी में युवाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के लिए सरकार की बड़ी पहल, जानें सभी प्रमुख योजनाएं

फिजिकल टेस्ट में इन मापदंडों को करना होगा पूरा

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए सीबीटी आधारित परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में करीब 3.75 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को जारी हुआ था। इस परीक्षा में सफल रहे कैंडिडेट अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST में हाइट स्टैंडर्ड, चेस्ट मेज़रमेंट (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और लंबी दूरी का रनिंग टास्क शामिल है जिसे उम्मीदवारों को पूरा करना होगा। इस टास्क की जानकारी नीचे दी गई है।

पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं उनकी हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवारों को 5 किमी. की रेस पूरी करने के लिए 35 मिनट का समय मिलेगा और उनकी हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन नंबर/sso ID और जन्मतिथि की सहायता से लॉग इन करें।

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।