राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर और जनरल) भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 10,000 रिक्त पदों के लिए चलाए जाए रहे इस भर्ती अभियान के आखिरी चरण (PET/PMT) फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वह इस रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। आखिरी चरण में जो उम्मीदवार पास हुए हैं वह नियुक्ति पत्र के हकदार हैं। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है।
क्या कहा गया है ऑफिशियल नोटिस में?
यह रिजल्ट डिस्ट्रिक्ट चूरू में कांस्टेबल (जनरल) के पद के लिए जारी किया गया है और अब ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, यह सिलेक्शन एडवर्टाइजमेंट नंबर 1360 के तहत किया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है और इसे सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, चूरू के ऑफिस और रिजर्व पुलिस लाइन, चूरू के नोटिस बोर्ड पर भी डिस्प्ले किया गया है।
कैसे चेक करें परिणाम?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘भर्तियाँ और परिणाम’ सेक्शन पर क्लिक करें।
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Results सेक्शन में सबसे ऊपर ही “कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 कॉन्स्टेबल (सामान्य/चालक) अंतिम परीक्षा परिणाम” के सामने दिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां अपने रीजन के रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
3.5 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी थी लिखित परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की प्रीलिम्स दो दिनों में कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में काफी लोग शामिल हुए, जिसमें लगभग 72 प्रतिशत रजिस्टर्ड कैंडिडेट ने परीक्षा दी। यह परीक्षा राज्य भर में 10,000 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। कुल 5,24,740 कैंडिडेट ने भर्ती अभियान के लिए अप्लाई किया था। इनमें से 3,76,902 कैंडिडेट लिखित परीक्षा में शामिल हुए।
