राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और जून में होने वाली लिखित परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 जून, 2024 को पूरे राज्य में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी।
चरणबद्ध तरीके से आयोजित हो रहा रिजल्ट
राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रिजल्ट को चरणबद्ध तरीके से जिलेवार जारी किया जा रहा है। पुलिस विभाग ने उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, और चित्तौड़गढ़ समेत 6 जिलों के परिणाम अभी जारी किए हैं। बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी। इस प्रक्रिया का पहला चरण पीईटी/पीएसटी था जो कि 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित हुआ था। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए जो कि 13 और 14 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद प्रोफिशिएंसी टेस्ट 23 से 25 सितंबर 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ था।
राजस्थान पुलिस विभाग में कितनी निकली वैकेंसी?
बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग ने राज्य भर में 3578 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना 2023 के आखिर में जारी की थी। पहले इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) आयोजित की गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी।
कैसे रिजल्ट तक पहुंचे उम्मीदवार?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम देखने व उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही जिलेवाल रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
जिस जिले का रिजल्ट आपको देखना है उस पर क्लिक करें। जैसे कि उदयपुर का रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती 2023 चयन सूची जिला उदयपुर (2024-10-04) लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आपको अपना नाम और रोल नंबर सर्च करना है।
भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए आप इस रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।