राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से प्रवेश पत्र 11 सितंबर 2025, गुरुवार को जारी हो गए। इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट और डायरेक्ट लिंक recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

CISF Admit Card Out: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Get Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

अब POLICE CONSTABLE RECRUITMENT – 2025 (RAJCOP) के सामने get admit card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर Get admit card पर क्लिक करें।

प्रवेश पत्र अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

2 घंटे का होगा पेपर

राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 13 सितंबर (दूसरी पाली) और 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जाने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड अपने साथ लेकर जाना है। साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र का पता जैसी जानकारी दर्ज होगी। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा, जिसमें उम्मीदवारों को कुल 150 अंक के प्रश्न हल करने होंगे। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?

इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि एससी और एसटी के लिए यह सीमा 36% निर्धारित है। वहीं, टीएसपी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स की कोई बाध्यता नहीं होगी।