राजस्थान पुलिस विभाग ने मंगलवार (3 सितंबर 2024) को कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। पुलिस महकमे में कुल 3578 रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 13 और 14 जून को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण के लिए पात्र होंगे।
पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है रिजल्ट
जिन कैंडिडेट्स ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाकर अपने रीजन के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। फिर एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी उसमें आप अपना रोल नंबर, नाम और पिता का नाम सर्च करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट की पीडीएफ तक कैसे पहुंचे?
कांस्टेबल भर्ती 2023 की सीबीटी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट की पीडीएफ तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
उसके बाद होम पेज पर ही “राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों का सीबीटी परीक्षा का परिणाम” लिखा नजर आएगा। उसके नीचे राजस्थान के सभी रीजन का रिजल्ट लिंक उपब्लध होगा।
अपने रीजन वाले रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
यहां अपना नाम, रोल नंबर या पिता का नाम डालकर आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
लिखित परीक्षा पास करने वाले अब देंगे दक्षता परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 को पास करने वाले उम्मीदवार अब आगे की तैयारी पर ध्यान दें। पुलिस विभाग ने रिजल्ट से जुड़े आधिकारिक नोटिस में बताया है कि परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को जल्द ही दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा रेंज मुख्यालय में जल्द ही आयोजित की जाएगी और इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे। दक्षता परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों की एक सूची जारी होगी जिन्हें बाद में नियुक्ति मिलेगी।