राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। 13 और 14 सितंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको कोई क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं होगी।

21 सितंबर से ओपन होगी ऑब्जेक्शन विंडो

राजस्थान पुलिस विभाग की इस भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह प्रोविजनल आंसर की के आधार पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ओपन होगी। कैंडिडेट अंतिम तिथि के दिन रात 12 बजे से पहले-पहले अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क 100 रुपए देना होगा।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कोई क्रेडेंशियल दर्ज नहीं करने हैं। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर ही सबसे ऊपर ही Important Notifications सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की नई टैब में ओपन हो जाएगी।

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

जिन अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी में कोई गलती नजर आती है तो वह स्टूडेंट आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां केवल परीक्षा के दौरान दिए गए प्रश्नपत्र में दिए गए उत्तर विकल्पों पर ही आधारित होनी चाहिए।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।

अपने रोल नंबर और आवेदन आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें।

प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन, व्यक्तिगत रूप से या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करें।

ध्यान दें कि ई-मित्र अतिरिक्त सेवा शुल्क लेगा।