राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से आज यानी 11 सितंबर को कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने कुल 10 हजार रिक्तियों के लिए आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट और डायरेक्ट लिंक recruitment2.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी SSO ID की सहायता से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: एडमिट कार्ड से जुड़े लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें
सिटी स्लिप पहले ही हो चुकी है जारी
एडमिट कार्ड से पहले विभाग की ओर से उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं की है वह ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर ही सिटी स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को उस शहर की जानकारी मिलेगी जहां आपको सेंटर मिलेगा। सेंटर की पूरी जानकारी आपको एडमिट कार्ड में उपलब्ध कराई जाएगी।
कैसे और कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Notifications सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा नोटिफिकेशन देखें।
होम पेज पर ही Log in पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करें और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
परीक्षा से जुड़े कुछ अहम दिशानिर्देश
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार कुछ दिशानिर्देशों का विशेष ध्यान रखें
– परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– प्रवेश पत्र के साथ अपना हाल ही का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना जरूरी है।
– एडमिट कार्ड पर दिए गए ड्रेस कोड का पालन करना होगा। नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन साथ लाएं।
– मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र में लाना सख्त मना है।