राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आ सकती है। दरअसल, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) इसी हफ्ते में परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। बता दें कि राज्य में पटवारी के कुल 3705 रिक्त पदों के लिए 17 अगस्त 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में 3.38 लाख कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द खत्म होगा।

इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम सितंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 22 सितंबर से तीसरा सप्ताह शुरू हुआ है। ऐसे में रिजल्ट इसी हफ्ते जारी होने की संभावना है। रिजल्ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल की सहायता से परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, यहां देखें संभावित तारीख

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Results सेक्शन पर क्लिक करें।

अब आपको सबसे ऊपर ही पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आगे क्या होगा?

बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हो जाएंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। इस भर्ती परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फिर फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उसमें जिसका नाम होगा उन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।