राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के चेयरमैन आलोक राज ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम दीवाली के बाद जारी किया जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया है कि रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। तारीख को लेकर दिवाली के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। उनके इस स्टेटमेंट के बाद इतना साफ हो गया है कि पटवारी परीक्षा का रिजल्ट दिवाली बाद ही आएगा।
इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
आलोक राज की ओर से दिए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, “पटवारी परीक्षा परिणाम की तिथि के बारे में दीपावली के बाद ही बता पाएंगे, इसमें ऑब्जेक्शन काफी हैं और फिर normalisation भी, पर जल्दी का ही प्रयास रहेगा।” यह रिजल्ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा कुल 3705 पदों को भरने के लिए 17 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 88.88 प्रतिशत यानी 6.76 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अब लाखों परीक्षार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है।
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी
राजस्थान बोर्ड पटवारी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर भी जारी की जाएगी। राजस्थान पटवारी फाइनल आंसर की सभी आपत्तियों की समीक्षा और उसके बाद नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।