राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 17 अगस्त 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज कटऑफ भी जारी की है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे वह अगले राउंड के लिए उपस्थित होंगे।

6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा

RSSB ने पटवारी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल जारी की है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी अपलोड किए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट PDF में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 6,00,858 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम: कैटेगिरी वाइज कटऑफ मार्क्स

कैटेगिरीसब-कैटेगिरीकट-ऑफRemarks
GEN (सामान्य)GEN249.238
FEM (महिला)235.2158
WID (विधवा)121.3939
DIV (डिवोर्सी)201.4007
EX (भूतपूर्व सैनिक)184.9111
GEN-EWSGEN241.5566SAME MARKS
FEM225.8819
WID104.9198
DIV
EX138.6297
SCGEN226.7963
FEM204.9607
WID72.145
DIV165.2664
EX12.0149ALL
STGEN223.595
FEM203.3621
WID63.4914
DIV159.6081
कैटेगिरीसब-कैटेगिरीकट-ऑफRemarks
OBCEX34.6089ALL
GEN244.664
FEM229.2246
WID104.9505
DIV188.7559
EX166.7993
MBCGEN236.6958
FEM206.0761
WID96.4913
DIV
EX141.4716
SAHGEN90.5457
FEM80.8097AGAINST WID & DIV
WIDNA
DIVNA
EXNA
विशेष श्रेणीकट-ऑफ
LD/CP162.4033
SP200.0665

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 कुल 3705 वैकेंसी के लिए 17 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा में कुल 6,76,011 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो शिफ्टों में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में 2,98,310 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि दूसरी शिफ्ट में 3,02,548 उम्मीदवार उपस्थित हुए। कुल मिलाकर 6,00,858 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।