राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 17 अगस्त 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज कटऑफ भी जारी की है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे वह अगले राउंड के लिए उपस्थित होंगे।

6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा

RSSB ने पटवारी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल जारी की है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी अपलोड किए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट PDF में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 6,00,858 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।