Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Date, Time: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। 17 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in से उसे डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को होनी है और एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं। पहले प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तारीख 10 अगस्त थी जो कि निकल गई है। माना जा रहा है कि प्रवेश पत्र इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। अगले 1-2 दिन में एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक विंडो ओपन होगी। यहां अपने क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर सबमिट करें।
अब प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025, रविवार को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान राजस्व विभाग में कुल 3705 पटवारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।