राजस्थान में स्टेट मेडिकल एंड डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। जो भी कैंडिडेट्स इस काउंसलिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं वह 10 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

शेड्यूल के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हुई और आवेदन पत्र पूरा करने और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट आवंटित या अपग्रेड की गई थी, लेकिन वे आवंटित सीट में शामिल नहीं हुए वह राउंड 3 की काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन उन्हें रजिस्ट्रेशन फिर से करना होगा।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और एसटी-एसटीए आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये निर्धारित है जबकि 2500 रुपए अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुक्ल निर्धारित है।

मेडिकल कॉलेजों में सरकारी सीटों के लिए, UR, EWS, SC, ST, OBC, MBC उम्मीदवारों को 50,000 रुपये जमा करने होंगे। सरकारी सोसाइटी कॉलेजों और RUHS CMS में मैनेजमेंट सीटों के लिए, यह राशि 2,00,000 रुपये है, जबकि NRI सीटों के लिए यह 5,00,000 रुपये है।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को 5,00,000 रुपये जमा करने होंगे। सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजों दोनों में BDS कोर्स के लिए, यह राशि 10,000 रुपये है।