राजस्थान के महात्मा गांधी स्कूलों में अब अंग्रजी के साथ-साथ हिंदी मीडियम में भी पढ़ाई होगी। पिछले साल ग्राम पंचायतों के हिंदी मीडियम स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में बदल दिया गया। इसके बाद बच्चों को अंग्रेजी समझ में नहीं आ रही थी। अब बच्चों को उनके गांव के स्कूलों में हिंदी मीडियम में पढ़ने का विकल्प होगा।

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस Direct Link और डिजिलॉकर पर सबसे पहले होगा जारी, ऐसे करें चेक

यह फैसला राज्य सरकार की तरफ से गठित मंत्रिमंडलीय कमेटी ने लिया है। इस केमटी का गठन महात्मा गांधी स्कूलों की समीक्षा के लिए किया गया है। इस निर्णय के बाद स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, पंचायतीराज विभाग प्रारंभिक शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि अगर स्कूलों में हिंदी मीडियम में पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं होंगे तो नजदीकी स्कूलों से विषयवार शिक्षक लिए जाएंगे। वे शिक्षक अपने मूल स्कूल में भी पढ़ाना जारी रखना होगा। विभाग के सामने यह विकल्प है कि दो स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अलग से अतिरिक्त मानदेय का भुगतान करे। बता दें कि हिंदी या अंग्रेजी स्कूलों को बंद करने या नए स्कूलों को खोलने का फैसला उच्चस्तरीय कमेटी ही करेगी। इन फैसले का फायदा हिंदी मीडियम के बच्चों को मिलेगा।