राजस्थान जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan JET) रिजल्ट जारी होने की तारीख में बदलाव किया गया है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर की ओर से अब इस परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। बता दें कि पहले यह रिजल्ट 25 जुलाई यानी आज घोषित होना था, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजल्ट जारी होने की नई तारीख 29 जुलाई तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जेईटी, प्री-पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जारी होगा रिजल्ट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र रखें और घोषित होने के बाद सीधे परिणाम लिंक पर जाएँ। परिणाम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा, और उम्मीदवारों को JET 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। यह परिणाम जेईटी, प्री-पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के लिए है।
MP Board Supplementary Result 2025 LIVE
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
राजस्थान जेईटी 2025 परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही “जेईटी/प्री-पीजी/पीएचडी परिणाम 2025” लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब लॉग इन पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से लॉग इन करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि राजस्थान जेईटी परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.10 बजे तक चली थी। परीक्षा दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की गई थी। प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित आए थे।