राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल, महानिदेशालय कारागार, राजस्थान जयपुर ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए जिन कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया गया है वह आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती की शारीरिक परीक्षा 18 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर पहुंचे सेंटर पर

राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदण्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इस परीक्षा के लिए वैकेंसी के दस गुना अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया है। यह परीक्षा कारागार प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर में आयोजित की जाएगी। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट समय रहते अपना प्रवेश पत्र जरूर डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें कैटेगिरी वाइज कटऑफ मार्क्स

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Jail Department लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां About Us के ऊपर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ‘महत्वपूर्ण सूचना: प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापदण्‍ड परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें’ मिलेगा उस पर क्लि करें।

अब जो पेज ओपन होगा वहां रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

नोट: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Direct Link- admitcards.iroams.com/Admit_Cards/rajasthanjailpraharidirectrecruitment2024/ (इस लिंक को कॉपी कर ब्राउजर में पेस्ट करें)

कितनी लगानी होगी दौड़?

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी। 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ लगानी होगी। वहीं महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। 50 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स को पास माना जाएगा। पीईटी में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों पूर्व राजकीय चिकिस्तक से दौड़ में भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से योग्य होने का सर्टिफिकेट भी देना होगा।