राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का आगाज कल (22 अक्टूबर 2024) से हो रहा है। 12वीं स्तर की इस परीक्षा के लिए करीब 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में बहुत बड़ी तादात में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को दो-दो शिफ्ट में आयोजित होगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की गाइडलाइन को जरूर पढ़कर जाएं।

समय से पहुंचे एग्जाम सेंटर

एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन का पढ़ना इसलिए जरूरी है क्योंकि बोर्ड के नियमों का उल्लंघन अगर आप करते हुए पाए गए तो आपको परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है। हालांकि इस बार एंट्री के लिए अभ्यर्थियों को एक छूट भी दी गई है। सबसे पहले तो कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें के परीक्षा के निर्धारित समय से करीब 2 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचे। सेंटर पर पेपर से करीब 1 घंटा पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी।

ड्रेस कोड को करें फॉलो

राजस्थान सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ड्रेस कोड का भी अच्छे से ध्यान रखें। एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार फुल स्लीव यानी पूरी बाजू की शर्ट या टीशर्ट पहनकर ही जाएं। इसके अलावा महिला उम्मीदवार सलवार सूट, कुर्ता/ब्लाउज आधी या पूरी बाजू के कपड़े पहनें। साथ ही बालों में सादा रबरबैंड लगा होना चाहिए।

उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ एग्जाम सेंटर पहुंचे। जैसे कि एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो जरूर लेकर जाएं। आपकी फोटो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा नीला ट्रांसपेरेंट बॉल पेन भी लाने की इजाजत है।

इन बातों का भी ध्यान रखें उम्मीदवार

कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जरूर जाएं। आधार कार्ड लेकर जा सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए 5 दिन बस में फ्री सफर की करने की सुविधा लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बस ड्राइवर को दिखाना होगा।