राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। राजस्थान सीईटी परीक्षा इसी महीने 27 और 28 सितंबर को आयोजित होगी। ऐसे में एडमिट कार्ड के लिए अब बस 10 दिन का समय बचा है। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) सितंबर के तीसरे हफ्ते में राजस्थान सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।

इस वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते में कभी भी जारी हो सकते हैं। संभावित तारीख की बात करें तो प्रवेश पत्र 24 सितंबर को जारी हो सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह RMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर मिलेगी यह जानकारी

यह परीक्षा 27 और 28 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का समय कुल 3 घंटे का होगा। सीईटी एडमिट कैंडिडेट्स के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। उसके बिना उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेंगे। एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स को अपनी शिफ्ट का समय, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और स्थल जैसे विवरणों की जानकारी मिलेगी।

इन पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

राजस्थान सीईटी परीक्षा जिलेदार, पटवारी, जूनियर अकाउंटेंट, तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट, सुपरवाइजर, सब-जेलर, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), जूनियर अकाउंटेंट और प्लाटून कमांडर समेत कई पदों के लिए आयोजित होगी। इस भर्ती का पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

राजस्थान सीईटी की सीबीटी परीक्षा 150 प्रश्नों की होती है और प्रत्येक 2 अंक का होता है और गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। पेपर की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे (सुबह की शिफ्ट) और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे (शाम की शिफ्ट) तक होगी।