Rajasthan Budget 2025-25 Announcement Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी 2025) को भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा और रोजगार सेक्टर के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं हुईं हैं। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में अगले एक साल के अंदर राज्य में 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी 1.50 लाख पदों पर भर्ती निकलेगी। इसके अलावा राज्य में पुलिस विभाग में भी अगले एक साल में भर्ती आएगी।

दिया कुमारी ने बजट भाषण में रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र के लिए क्या-क्या ऐलान किए?

सरकार ने बजट में 50 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है। कोटा में विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा जिसके लिए सरकार 150 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

दिया कुमारी ने बजट में सभी कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने का भी ऐलान किया है।

इसके अलावा अलवर, बीकानेर और अजमेर में डिजिटल प्लेनेटोरियम स्थापित होंगे।

REET Admit Card 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने यह कदम युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए उठाया है।

1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा होगी। 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना लाई जाएगी। इस योजना में दो करोड़ रुपये के ऋण पर आठ प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

स्टार्टअप्स के लिए सरकार 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग करेगी। अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख 50 हजार पदों पर निजी कंपनियों में भर्तियां होंगी।

सरकार 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती करेगी। पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा।

कई स्कूलों, कॉलोजों में सीट बढ़ाई जाएंगी। 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी। भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना होगी।