राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा रहे उम्मीदवारों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने अब पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। इस सूची को देखने व डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर विजिट करें। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके अपना Allotment Status पता कर सकते हैं।
सीट आवंटन सूची डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
राजस्थान BSTC (Pre D.El.Ed) 2025 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Pre D. El. Ed. Examination : 2025 सेक्शन में Allotment List (First Round) पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्मतिथि दर्ज कर Proceed पर क्लिक करें।
सीट अलॉटमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
लिस्ट में नाम आने वाले कैंडिडेट आगे क्या करें?
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था उनका अगर अलॉटमेंट सूची में नाम आ गया है तो उन्हें आगे संबंधित कॉलेज में जरूरी दस्तावेज़ लेकर दिए गए समय पर पहुंचना होगा और प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। अगर वे तय समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते, तो उनकी सीट रद्द हो सकती है। जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण में सीट नहीं मिली है, उनके लिए अगले राउंड की काउंसलिंग जल्द शुरू होगी।
भुगतान शुल्क 2 जुलाई तक कराएं जमा
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए 23 जून से काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। फर्स्ट अलॉटमेंट सूची जारी होने के बाद सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को 13,555 रुपये का प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। शुल्क भुगतान के लिए विंडो 26 जून से खुल चुकी है, और 2 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी।
