वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2025 को जारी करने की तैयारी कर ली गई है, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड कोर्स) में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है, जो कि एक राज्य स्तर की परीक्षा है।
इस 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड कोर्स) में प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदक बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) प्री-एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने पर आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Rajasthan BSTC Application Form 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान बीएसटीसी | संभावित तिथियां |
राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र | 2025 मई 2025 का दूसरा सप्ताह |
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि | जून 2025 का पहला सप्ताह |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | जून 2025 का पहला सप्ताह |
Rajasthan BSTC Application Form 2025: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “नया पंजीकरण” विकल्प खोजें और उस पर टैप करें।
स्टेप 3. अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें, जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, नाम, आदि।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका पासवर्ड मिलेगा।
स्टेप 5. अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर वेबसाइट पर लॉगिन कीजिए।
स्टेप 6. अब आपको बीएसटीसी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म पर जाकर वहां क्लिक करना है।
स्टेप 7. आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
स्टेप 8. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 9. भुगतान करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
Rajasthan BSTC Application Form 2025: पात्रता मानदंड क्या हैं ?
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आरक्षण प्रावधानों के तहत छूट मिलेगी।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
योग्यता: आवेदक का राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई/आईसीएसई में से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
छूट: एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/विधवा या तलाकशुदा सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए 45% अंकों की छूट।