राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा जल्द किए जाने की बात कही है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक तारीख के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट मई में जारी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड पहले 12वीं के परिणामों का ऐलान करेगा और उसके बाद 10वीं के रिजल्ट को जारी करेगा।
नौ लाख छात्रों ने दी थी 12वीं की परीक्षाः RBSE के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 20 से 24 मई तक घोषणा होने की उम्मीद है। बता दें कि 2019 में करीब 20 लाख छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे नौ लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 11 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए बैठे थे।
इन वेबसाइट्स पर रखें नजरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर की जाएगी। आप निम्नलिखित वेबसाइट पर क्लिक कर नतीजे जान सकेंगे।
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
इन वेबसाइट्स पर भी आएंगे नतीजे: छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट के दिन कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक दबाव के चलते अक्सर ऐसे मौकों पर वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
examresults.net
indiaresults.com
पिछले साल कब आए थे नतीजेः 2018 में RBSE ने 12वीं के रिजल्ट 23 मई को जारी किए थे, वहीं कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 11 जून को जारी किया गया था।
National Hindi News, 20 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ऐसे देखें परिणामः RBSE के परिणामों को देखने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
चरण 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
चरण 2: प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: फिर सबमिट करें।
चरण 5: परिणाम सामने आ जाएगा।