RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: राजस्थान में अभी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 6 मार्च से हुई थी और पेपर 7 अप्रैल तक चलेंगे। इस दौरान 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो गई थीं। 10वीं के एग्जाम 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे और 12वीं की परीक्षा 7 अप्रैल को खत्म होंगी। इस दौरान पेपर सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित किया जा रहा है। इस बीच परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार शुरू हो जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कोई आधिकारिक डेट तो जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि एग्जाम खत्म होने के करीब 1 महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड एग्जाम में कुल 19 लाख 98 हजार 509 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। पिछले साल यह संख्या 22 लाख के करीब है।

BSEB Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम जल्द होंगे जारी, ये तारीख माना जा रही पक्की, ये हैं पिछले साल के टॉपर्स

15-20 दिन तक चलेगा कॉपियों की चेकिंग का काम

बता दें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होगा जो कि अगले 15-20 दिन तक चलेगा। यह काम खत्म होने के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे। पिछले साल के पैटर्न को देखें तो राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई के तीसरे या फिर आखिरी हफ्ते में घोषित होता है। इस बार भी राजस्थान में बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिर में आने की संभावना है।

2024 में कैसा रहा था राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट?

पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 10वीं का परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का 93.46% था। वहीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी हुआ था जिसमें 97.73% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।