rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE 10th Result 2025 Out: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के अधिकारियों और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर दफ्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और उन्होंने परिणाम जारी किए।

यहां चेक करें रिजल्ट

इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

RBSE 10th Topper 2025

कितने रहा पासिंग प्रतिशत?

बता दें कि इस साल कुल 93.06 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले बहुत ही थोड़ा बढ़ा है। 2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 93.03 फीसदी था। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल 93.16 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबकि 94.8 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं के लिए कुल 10,94,186 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 5,75,554 लड़के और 5,18,632 लड़कियां थीं। इनमें से 93.16 प्रतिशत लड़के और 94.08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स निराश ना हों। बोर्ड की ओर से उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा जिसे सप्लीमेंट्री एग्जाम कहते हैं। इसके लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे और यह परीक्षा जुलाई या अगस्त में आयोजित होगी।