राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। राज्य में 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं में कुल 20 लाख से अधिक छात्र पेपर देने बैठे थे। उन सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।

20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स नेक कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं के एग्जाम 7 मार्च से 30 मार्च तक हुए थे जबकि इंटर की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। आरबीएसई रिकॉर्ड के अनुसार, 2024 में दोनों परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें लगभग कक्षा 10 के लिए 11 लाख और कक्षा 12 के लिए 9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 9 लाख छात्रों में से 6 लाख छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से, 2.31 लाख स्टूडेंट्स साइंस और 27,338 विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम के थे।

2023 में लड़कियों ने मारी थी बाजी

पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डालें तो 2023 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.49 फीसदी रहा था जिसमें से 89.78 फीसदी छात्र और 91.31 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं। पिछले साल के कुछ ट्रेंड्स को देखा जाए तो आरबीएसई दोनों कक्षाओं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करता है। माना जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही होगी।

कैसे चेक करें परिणाम?

जो छात्र आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे वह इन वेबसाइट्स पर जाकर परिणाम देख सकत हैं।

rajresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajsthan.indiaresults.com

इन वेबसाइट्स पर जाकर स्टूडेंट्स कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके विद्यार्थियों को सबसे पहले वेबसाइट्स के होम पर पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर हमें अपना जानकारी दर्ज करनी होगी। डिटेल्स देने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेकर जरूर रख लें।