राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती 2025 के परीक्षा परिणाम को लेकर अचानक से हलचल तेज हो गई है। 19 , 20 और 21 सितंबर 2025 को आयोजित परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह कई दिनों से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, RSSB बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी है कि ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा का परिणाम 16 जनवरी 2026 यानी कल घोषित किया जाएगा। हालांकि पहले यह जानकारी थी कि परिणाम 15 जनवरी को जारी होंगे। परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अचानक से हलचल इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खबर लिखे जाने के वक्त डाउन है। ग्रेड 4 की इस भर्ती में कुल 53,749 रिक्तियों के लिए करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन कट ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

NEET PG Counselling: एमसीसी ने काउंसलिंग के तीसरे राउंड का शेड्यूल किया जारी, रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू

परीक्षा पास करने के बाद आगे क्या होगा?

राजस्थान ग्रेड 4 की इस भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट सफल होंगे उन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53,749 रिक्तियों को भरा जाएगा जिसमें 5,550 रिक्त पद TSP एरिया में और 48,199 नॉन-TSP एरिया में हैं।

राजस्थान ग्रेड 4 मेरिट लिस्ट 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। मेरिट लिस्ट 2025 चयन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक दी जाती है। यह मेरिट लिस्ट अलग-अलग श्रेणियों जैसे सामान्य (General), ओबीसी (OBC), एससी (SC) और एसटी (ST) के लिए अलग-अलग जारी की जाती है, ताकि आरक्षण नियमों का पालन किया जा सके।

मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम कट-ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। हालांकि, सूची में नाम आना केवल अगले चरण के लिए अर्हता को दर्शाता है, अंतिम चयन उम्मीदवार के दस्तावेज़ सत्यापन और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर निर्भर करता है।