वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था Quacquarelli Symonds ने बुधवार, 6 नवंबर 2024 को एशिया 2025 की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है। भारत से आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने टॉप 50 में अपना स्थान बनाया है। आईआईटी दिल्ली को भारत से इस सूची में शीर्ष स्थान मिला है जबकि आईआईटी बॉम्बे को 48वां स्थान मिला है।

चीन की Peking University टॉप पर

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 में संस्थानों को ऐकडेमिक रेप्युटेशन, स्नातकों की रोजगार योग्यता, फैकल्टी स्टूडेंट रेश्यो, प्रति पेपर उद्धरण और अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव के आधार पर विश्वविद्यालयों के गहन मूल्यांकन पर आधारित है। चीन की Peking University लगातार दूसरे साल टॉप पर बनी हुई है। उसके बाद दूसरे स्थान पर द यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग और तीसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर है।

IIT दिल्ली और बॉम्बे ने अच्छा किया प्रदर्शन

इस वर्ष की रैंकिंग एशिया के उच्च शिक्षा परिदृश्य में भयंकर प्रतिस्पर्धा को रेखांकित करती है, जिसमें कई संस्थानों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईआईटी दिल्ली ने ‘पीएचडी वाले स्टाफ’ सूचक में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि आईआईटी बॉम्बे शैक्षणिक प्रतिष्ठा (Academic Reputation) और नियोक्ता प्रतिष्ठा (Employer Reputation) मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है।

टॉप 100 में भारत के 6 संस्थानों के है नाम

बता दें कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में 6 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। ये है लिस्ट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) को 44वां स्थान मिला है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) को 48वां स्थान मिला है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) को 56वां स्थान मिला है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) को 60वीं रैंक मिली है।
भारतीय विज्ञान संस्थान को 62वां पायदान मिला है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) को 67वीं रैंक मिली है।