पंजाब पुलिस विभाग ने जिला और सशस्त्र कैडर में कांस्टेबल के 1746 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत पंजाब पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की भर्ती होगी। यह अधिसूचना पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट यह ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और 13 मार्च 2025 रात 12 बजे तक चलेंगे। 21 फरवरी से वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही रहेगी। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा।
भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
रिक्त पदों की जानकारी
इस भर्ती के तहत कुल 1746 पदों पर उम्मीदवार चयनित होंगे। इसमें कांस्टेबल जिला कैडर के लेवल पर पुरुष उम्मीदवारों के लिए 851 पोस्ट खाली हैं जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 410 पोस्ट खाली हैं। वहीं कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस कैडर लेवल पर कुल 485 पोस्ट खाली हैं जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 328 और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 पोस्ट खाली है।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 को 18 से 28 वर्ष के बीच होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिकुलेशन (10वीं) पंजाबी अनिवार्य/वैकल्पिक या पंजाबी भाषा के साथ पास। वहीं 12वीं पास
फीस: सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1200/- रुपये, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 700/- रुपये और ईएसएम उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपये। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरेंगे। इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और आखिर में मेडिकल परीक्षा होगी।