पंजाब पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट करें। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। इस पीडीएफ फाइल में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं जो इस भर्ती के अगले चरण में जाएंगे।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट

बता दें कि पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती सीबीटी-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) परीक्षा 4 मई से लेकर 8 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण था। पहले चरण में दो सामान्य कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (सीबीटी), बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रकार के पेपर, अर्थात् पेपर-I और पेपर-II शामिल हैं, जिनमें से पेपर-II क्वालीफाइंग है। दूसरे चरण में शारीरिक जांच परीक्षा (पीएसटी) और शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) शामिल हैं। आखिर में मेडिकल जांच होगी।

IBPS क्लर्क की 10277 रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल, जानें सैलरी समेत पूरी डिटेल

कैसे चेक करें पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम?

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट को होम पेज पर Recruitments सेक्शन पर क्लिक करें।

अब LINK TO THE RECRUITMENT PORTAL FOR THE POST OF CONSTABLES IN PUNJAB POLICE “DISTRICT AND ARMED CADRE” 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब Log in पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर log in पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर आ जाएगी।

इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आगे की प्रक्रिया का जल्द मिलेगा अपडेट

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पीएमटी और पीएसटी देना होगा। कैंडिडेट इसकी तैयारी शुरू कर दें। इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के दौरान डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी। इसके लिए आपको सभी मूल दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। आगे की प्रक्रिया के बारे में नियमित अपडेट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।