पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। 4 मई से लेकर 8 जून तक आयोजित हुई लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट चेक करने के लिए पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in और cdn.digialm.com पर विजिट करें। पंजाब बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड भी आउट हो गया है। हालांकि मेरिट सूची के लिए उम्मीदवारों को अभी इंतजार करना होगा। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

लिखित परीक्षा पास करने देंगे फिजिकल टेस्ट

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मई-जून में आयोजित की गई थी। सीबीटी मोड में यह परीक्षा हुई थी। इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो कि शारीरिक दक्षता परीक्षण, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट है। इस भर्ती अभियान के जरिए पंजाब पुलिस में कुल 1746 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

SSC GD Physical Admit Card Out: एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। Important Information में Recruitments पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा। वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Log in करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

मेरिट सूची और फाइनल रिजल्ट अगस्त के आखिर तक आने की उम्मीद

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेंगे वह आगे फिजिकल टेस्ट के लिए पास होंगे। पंजाब पुलिस बोर्ड ने रिजल्ट और स्कोरकार्ड अभी जारी कर दिया है, लेकिन मेरिट सूची और कट-ऑफ अंकों सहित अंतिम परिणाम अगस्त 2025 के अंत तक आने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। अगले राउंड में उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और पात्रता मानदंडों का परीक्षण किया जाएगा, जिससे तैयारी महत्वपूर्ण हो जाएगी।