जुलाई-अगस्त में आयोजित हुई पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में लाखों उम्मीदवार बैठे थे। उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होगा। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते में जारी होने की संभावना है। बता दें कि यह परीक्षा 1 जुलाई से 16 अगस्त के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है वह रिजल्ट के लिए पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Punjabpolice.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट
पंजाब पुलिस विभाग की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ श्रेणी वार कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि परीक्षा परिणाम में जो उम्मीदवार पास हो जाएगा उसे आगे दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट देना होगा। उसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट होंगे। शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के नाम की एक पीडीएफ फाइल जारी होगी जिसमें परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के नाम होंगे।
1746 पोस्ट के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 1746 रिक्तियों के लिए 1 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट को लेकर विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कहां और कैसे चेक करें पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम?
पंजाब पुलिस लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। वहां ‘Punjab police Constable Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल डाउनलोड होगी उसमें अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें।