पंजाब में इसी साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं, 12वीं और 8वीं की डेटशीट जारी कर दी है। जो भी स्टूडेंट इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए एलिजिबल हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। पंजाब में बोर्ड एग्जाम 19 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगे।

कब से शुरू होंगे एग्जाम

पंजाब बोर्ड एग्जाम के लिए जो भी कैंडिडेट इस साल उपस्थित होंगे वह डेटशीट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना टाइम टेबल देख सकते हैं। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। वहीं 10वीं के एग्जाम 10 मार्च से शुरू होंगे 4 अप्रैल तक चलेंगे। 12वीं का पहला पेपर होम साइंस का होगा और आखिरी पेपर फिलॉसफी का होगा।

Winter Vacation 2025: इन राज्यों में आगे बढ़ा दी गईं स्कूलों की छुट्टियां, जानें कहां-कहां समय में हुआ बदलाव

यहां देखें डेटशीट डाउनलोड करने का तरीका

पंजाब बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।

उसके बाद होम पेज पर अपनी कक्षा (12वीं, 10वीं या 8वीं) के अनुसार डेट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब नई टैब में पूरी डेटशीट खुल जाएगी उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

डेटशीट तक पहुंचने का यह है डायरेक्ट लिंक- https://pseb.ac.in/press-release

2024 में कब हुए थे एग्जाम?

बता दें कि पंजाब में 2024 में बोर्ड एग्जाम 13 फरवरी को शुरू हो गए थे। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की गई थीं। 10वीं का रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी हो गया था जबकि 12वीं के परिणाम 30 अप्रैल को आए थे।