PSEB Result 2025, Punjab Board 10th Result 2025, pseb.ac.in: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। इस साल जिन स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा दी थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में 2.84 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

बता दें कि पिछले साल पंजाब में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को जारी हुआ था। इस बार भी माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। पिछले साल PSEB मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 2,81,098 थी, जिनमें से 2,73,348 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 99.24% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अमृतसर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला था जबकि फतेहगढ़ साहिब सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला था जहाँ 94.51% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

Live Updates
14:56 (IST) 16 Apr 2025
PSEB Punjab Board Result 2025 LIVE: प्रोविजनल मार्कशीट के लिए लॉगिन डिटेल

पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्रों को प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करना होगा।

14:55 (IST) 16 Apr 2025
PSEB 10th Result 2025 Live: रिजल्ट जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर करें चेक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से देख सकते हैं।