पंजाब में 5वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने 30 मार्च 2025 को ही कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। इस बार 5वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी नहीं हुआ है बल्कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने स्कूल लेवल पर परिणाम की घोषणा की थी। पिछले साल PSEB की ओर से रिजल्ट जारी किया गया था और रिजल्ट ऑनलाइन जारी हुआ था।

एससीईआरटी ने ही की थी परीक्षा आयोजित

बता दें कि इस साल SCERT ने ही 5वीं की डेटशीट जारी की थी और परीक्षा आयोजित भी SCERT ने की थी। इसके अलावा कॉपियों की जांच का काम भी एससीईआरटी के द्वारा ही किया गया था। बता दें कि एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि वार्षिक परीक्षाएं पंजाब SCERT द्वारा आयोजित की जाएंगी। 2019-20 में 5वीं की परीक्षा बोर्ड ने आयोजित करनी शुरू कर दी थी।

UP Board Result 2025: समय से पहले ही जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025, सचिव ने दी ये नई जानकारी, 10वीं या 12वीं पहले किसका आएगा परिणाम?

कैसा रहा इस साल का रिजल्ट?

SCERT की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल पंजाब में 5वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 3,00,575 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से सरकारी स्कूलों से 1,95,582 और गैर-सरकारी स्कूलों से 1,04,993 छात्र शामिल थे। इनमें से 2,99,204 छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया गया है और 1,94,740 सरकारी और 1,04,464 गैर-सरकारी स्कूलों से थे।

सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत ज्यादा

इस साल 5वीं कक्षा में कुल 99.54 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जिसमें सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत ज्यादा है। सरकारी स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 99.56 फीसदी रहा है जबकि प्राइवेट स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 99.50 फीसदी रहा है।